धर्मशाला, 18 जुलाई (हि.स.)। कांगड़ा जिला के शक्तिपीठों एवं अन्य मंदिरों में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के दृष्टिगत श्रद्धालुओं के लिए मंदिरों में दर्शनों के लिए समयावधि को बढ़ा दिया गया है। अब मंदिर दर्शनों के लिए सुबह चार बजे खुलेंगे तथा रात को दस बजे बंद होंगे। इस बाबत उपायुक्त डा. निपुण जिंदल ने आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत आदेश भी जारी कर दिए हैं। उपायुक्त ने कहा कि मंदिरों में दर्शन के लिए सामाजिक दूरी अत्यंत जरूरी है तथा इसी के चलते समयावधि को बढ़ाया गया है ताकि मंदिरों में श्रद्वालुओं को भीड़ एकत्रित नहीं हो। उन्होंने कहा कि मंदिरों में कोविड प्रोटोकाॅल की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए पहले से ही निर्देश दिए गए हैं तथा इस के लिए सेनिटाइजर से लेकर मास्क भी उपलब्ध करवाए गए हैं ताकि श्रद्वालुओं को किसी भी तरह से दिक्कत नहीं हो। उन्होंने कहा कि मंदिर प्रशासन को कोविड प्रोटोकाॅल की अनुपालना के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील
Updated On 22 March 2023 12:32 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story