भोपाल, 2 जून (हि.स.)। मध्य प्रदेश के रीवा जिले की विद्युत अधोसंरचना को सुदृढ़ करने एवं विद्युत हानियों को कम करने के लिए 139 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गए हैं। इसमें से केन्द्र सरकार द्वारा रिवेंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के प्रथम चरण में 91 करोड़ रुपये और राज्य सरकार द्वारा 48 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गए हैं।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि स्वीकृत राशि से कराये जाने वाले कार्यों में 35 किलोमीटर 132 के.व्ही. लाइन निर्माण, 220/132 के.व्ही. अति उच्च दाब पॉवर ट्रांसफॉर्मर की क्षमता वृद्धि, 6 नवीन 33/11 के.व्ही. उप केंद्र निर्माण, वोल्टेज व्यवस्था के सुधार के लिए 40 स्थानों पर केपेसिटर बैंक स्थापना, 93 उच्च दाब फीडरों का विभक्तिकरण कार्य, 1944 वितरण ट्रांसफार्मर स्थापना, 5903 किलोमीटर निम्न दाब लाइनों का केबलिंग कार्य एवं 364 उच्च दाब फीडरों का विभक्तिकरण तथा कंडक्टर क्षमता वृद्धि के कार्य सम्मिलित हैं। इससे रीवा जिले की लगभग 24 लाख की जनसंख्या लाभान्वित होगी एवं आगामी 10 वर्षों की विद्युत माँग की सफलतापूर्वक पूर्ति हो सकेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

Updated On 2 Jun 2023 7:46 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story