भोपाल, 2 जून (हि.स.)। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने शुक्रवार को नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर्स के साथ बैठक कर आगामी 5 जून से शुरू हो रहे स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित करने संबंधी चर्चा की। राजन ने एसएलएमटी के प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन संबंधी विषयों के बारे में बेहतर तरीके से जानकारी देने के निर्देश दिए।

बैठक से पहले निर्वाचन सदन मध्यप्रदेश सभागार में नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर्स कार्यशाला हुई। कार्यशाला में मतदान केंद्र, निर्वाचक नामावली, नाम-निर्देशन पत्र, ईवीएम, पोस्टल बैलेट पेपर, निर्वाचन व्यय निगरानी, आदर्श आचरण संहिता, सर्विस वोटर, मतगणना एवं परिणाम की घोषणा सहित विभिन्न आईटी एप्लीकेशन और विषयों के बारे में निर्वाचन सदन के अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई। इस अवसर पर उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद कुमार शुक्ला मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

Updated On 2 Jun 2023 7:45 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story