खूंटी, 29 सितंबर (हि.स.)। अड़की प्रखंड अंतर्गत कुजियांबा गांव के सैकड़ों ग्रामीण शुक्रवार को समाहरणालय पहुंचे और गांव में राशन दुकान का संचालन कर रहे गायत्री महिला समूह पर राशन वितरण में घोर अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए उपायुक्त लोकेश मिश्र सहित जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद राम को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में ग्रामीणों ने उक्त राशन डीलर पर व्यापक मात्रा में अनाज की कटौती कर कार्ड धारी ग्रामीणों के बीच कम मात्रा में राशन का वितरण करने, कई कार्डधारियों को राशन नहीं देने, डीलर के इन मनमानियों का विरोध करने वाले लाभुक कार्डधारियों के साथ गाली-गलौज करने सहित अन्य कई गंभीर आरोप लगाते हुए राशन दुकान को हटाने और उसकी जगह में नये डीलर को नियुक्त करने की मांग की गई है।

इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद राम ने बताया कि ग्रामीणों के इस आरोप को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने आरोपित राशन डीलर को शोकॉज जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं इस मामले की जांच करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

Updated On 29 Sep 2023 7:17 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story