कठुआ, 29 सितंबर (हि.स.)। कठुआ शहर की मुख्य सड़कों की खस्ता हालत की मरम्मत को लेकर समाजसेवी मीरचंद ने कालीबड़ी चौक पर धरने पर बैठकर कुंभकरनी नींद में सोए जिला प्रशासन को जगाने का प्रयास किया।

हालांकि इससे पहले मीर चंद ने अपने पैसे से शहर के कई मुख्य चौक चौराहों पर पड़े गड्ढों को भरा था। लेकिन आज उनका कहना था कि शहर के गड्ढे भर भर कर उनके पास भी अब पैसे खत्म हो चुके हैं। जिसके चलते अब उन्होंने मजबूर धरने पर बैठना पड़ा। मीरचंद ने बताया कि कठुआ शहर के कालीबाड़ी से लेकर हटली मोड तक जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। जिसकी वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन कुंभ करनी नींद सो रहे पीडब्ल्यूडी विभाग के कानों तक जूं नहीं रेंग रही। उनका कहना था कि इन्हीं सड़कों से जिला उपयुक्त, एसएसपी कठुआ सहित अन्य विभागों के उच्च अधिकारियों का रोजना गुजरना होता हैं लेकिन सभी अधिकारी इसे अनदेखा कर देते हैं। अगर उच्च अधिकारी ही इसे अनदेखा कर दें तो फिर गढ़ों को भरने की जिम्मेदारी कौन लेगा। उन्होंने कहा कि अपनी राजनीति चमकाने के लिए कई राजनेता सड़कों पर उतरते हैं लेकिन शायद उन्हें भी यह गड्ढे दिखाई नहीं देते। उन्होंने कहा कि इससे पहले उन्होंने शहर की सड़कों पर पड़े गड्ढों को भरने का बीड़ा उठाया था, लेकिन आज उनके पास भी पैसे खत्म हो चुके हैं जिसके चलते उन्हें मजबूरन धरने पर बैठना पड़ा, ताकि कुंभ करनी नींद सोए संबंधित विभागों को जगाया जा सके।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

Updated On 29 Sep 2023 6:47 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story