धर्मशाला, 29 सितम्बर (हि.स.)। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा मैकलोड़गंज स्थित मुख्य बौद्ध मठ चुगलाखंग में दो अक्टूबर से तीन दिवसीय टीचिंग देंगे। धर्मगुरु की यह टीचिंग उनके ताईवानी अनुयायियों के आग्रह पर आयोजित की जा रही है। दलाई लामा की यह टीचिंग दो अक्टूबर सेचार अक्टूबर तक चलेगी।

धर्मगुरु दलाई लामा सोंगखापा के ‘ज्ञानोदय के पथ के चरणों पर अनुभव के गीत’, गेशे चेखेवा के ’सात सूत्री मन प्रशिक्षण’ पर तीन दिनों की शिक्षा देंगे। इस दौरान धर्मगुरु चार-सशस्त्र अवलोकितेश्वर अभिषेक भी प्रदान करेंगे। तीन दिवसीय टीचिंग तिब्बती, चीनी, वियतनामी, हिंदी, कोरियाई, जापानी, स्पेनिश, जर्मन, रूसी, इतालवी, पुर्तगाली, नेपाली, लद्दाखी, मराठी, फ्रेंच, इंडोनेशियाई और मंगोलियाई भाषा में सुनी जा सकेगी।

उधर दलाई लामा की टीचिंग के लिए बड़ी संख्या में उनके ताईवानी अनुयायी मैकलोड़गंज पंहुच चुके हैं जिससे यहां चहल पहल बढ़ गई है। टीचिंग के दौरान ताईवानी समुदाय के लोगों के अलावा विदेशी और तिब्बती समुदाय के लोग भी मौजूद रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Updated On 29 Sep 2023 6:47 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story