शिमला, 02 जून (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा है कि दिसंबर, जनवरी और फरवरी के महीने में जो अपेक्षित बर्फ और बरसात होनी चाहिए थी, वह नहीं हुई जिससे किसान और बागवान का भारी मात्रा में इससे नुकसान हुआ है।

उन्होंने कहा कि अप्रैल और मई के महीने में लगातार वर्षा और ओलावृष्टि व आंधी तूफान से प्रदेश के किसानों को भारी नुकसान हुआ है। बागवान की फसलें टूट गई, झड़ गई, पेड़ टूट गए, ऊपर से उखड़ तक गए। वहीं किसान की खड़ी हुई फसल बैठ गई है।

बिंदल ने कहा कि बीते कुछ दिनों के अंदर एक अजीब और गरीब सा मौसम पूरे प्रदेश के अंदर व्याप्त है। ऐसे में किसान-बागवान व अनेकों ग्रामीण व शहरी लोग ऐसे हैं जिनके मकानों की छतें उड़ गई। मकान ध्वस्त हो गए। गाड़ियों के ऊपर पेड़ों के गिरने से भारी नुकसान हुआ।

उन्होंने कहा है कि ऐसे में प्रदेश की सरकार की ओर से धरातल स्तर के ऊपर कोई एसेसमेंट करते हुए लोगों के नुकसान की भरपाई की दिशा में कोई कदम नहींं उठाया है। हमारा आग्रह है कि सरकार इस मामले में मुस्तैदी के साथ काम करते हुए नुकसान का एसेसमेंट करते हुए किसान-बागबान व अन्य लोगों के नुकसान की भरपाई करें।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील/प्रभात

Updated On 2 Jun 2023 7:45 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story