औरैया, 29 सितम्बर (हि.स.)। बिना अनुमति प्रशासन व पुलिस बल के रोकने के बाद भी बाइक पर बारावफात का जुलूस निकालने के मामले में फफूंद थाने में आठ नामजद समेत 50-60 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों की पहचान कर पुलिस की टीमें कार्रवाई में जुट गई हैं।

बताते चलें कि गुरुवार की रात में प्रशासन की बीना अनुमति के बारावफात पर बाइक जुलूस फफूंद कस्बा में निकाला गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिला व पुलिस प्रशासन हरकत में आया। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जुलूस निकालने वालों में शामिल आठ लोगों की पहचान करते हुए नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया। नामजद आरोपितों में जफर पुत्र चिन्नी, शालू पुत्र शाहबुद्दीन निवासीगण मोहल्ला भराव, शोएब पुत्र आमिर, जुनैद पुत्र शकील, शाहिद उर्फ रंगीला पुत्र जीलानी निवासीगण जुबैरी, बाबा पुत्र छोटे निवासी मोहल्ला सय्यद वाडा, बकार आलम पुत्र अज्ञात निवासी मोहल्ला तरीन व लम्भुवा पुत्र अब्दुल सलाम निवासी बर्की टोला कस्बा फफूंद हैं। इसके अलावा 50-60 अज्ञात लोगों को पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इन पर उप निरीक्षक यशवीर तोमर ने चिन्हित कर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात युवकों की तलाश वीडियो के आधार पर कर रही है।

इस संबंध में शुक्रवार को सीओ भरत पासवान ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक जुलूस निकालने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसका संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया। वीडियो के आधार पर युवकों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है। जल्दी सभी युवक पुलिस की गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/मोहित

Updated On 29 Sep 2023 5:22 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story