प्रयागराज, 29 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर मध्य रेलवे के तीनों मण्डल प्रयागराज, झांसी एवं आगरा में टिकट दलालों के खिलाफ तीन दिन का विशेष अभियान चलाया गया। इसमें रेलवे टिकटों को पर्सनल यूजर आईडी बनाकर बेचने वाले 20 दलालों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया।

यह जानकारी वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेल सुरक्षा बल, उत्तर मध्य रेलवे ए.एन सिन्हा के दिशा निर्देशन में आगामी पर्वों के मद्देनजर रेल टिकट दलालों पर नकेल कसने के लिए रेल सुरक्षा बल ऐसे टिकट दलालों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है। ताकि रेल में यात्रा करने वाले आम लाेग को सुगमता से रेल टिकट मिल सके और उनकी यात्रा मंगलमय हो।

उन्होंने बताया कि पकड़े गये दलालों के पास से लगभग 7 लाख रुपये कीमत के रेल टिकट, उपयोग मे लाये गये उपकरण लैपटाप, कम्प्यूटर, मोबाइल आदि सामान भी जप्त किया गया है। रेलवे एक्ट के अनुसार कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दिलीप

Updated On 29 Sep 2023 6:27 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story