जयपुर, 29 सितंबर (हि.स.)। दौलतपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साढे पैंतालीस लाख रुपये की शराब से भरा एक कंटेनर पकड़ा है। साथ ही पुलिस ने कंटेनर से 553 हरियाणा ब्रांड की शराब से भरे हुए कार्टन बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की प्रारम्भिक जानकारी में सामने आया कि हरियाणा के गुड़गांव मानेसर से शराब से भरा हुआ ट्रक गुजरात सप्लाई के लिए जा रहा था। सूचना पर दौलतपुरा टोल के पास चैकिंग के दौरान पुलिस ने ट्रक को पकड़ा। पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपितों को भी नामजद किया है। फिलहाल पुलिस आरोपित तस्कर से पूछताछ कर रही है।

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कैलाश बिश्नोई ने बताया कि अवैध शराब की सप्लाई को लेकर पुलिस टीम को जानकारी मिली। जिस पर टीम में सूचना की पुष्टि की जिस पर दौलतपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते दौलतपुरा टोल से शराब से भरे हुए ट्रक को पकड़ा। साथ ही पुलिस ने कंटेनर चालक राजेश कुमार निवासी तोसाम जिला भिवानी हरियाणा गिरफ्तार किया है। वहीं, शराब को जब्त कर ली हैं। शराब की बाजार कीमत करीब 45 लाख 63 हजार रुपये से अधिक की बताई जा रही हैं। इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए आरोपित चालक से पूछताछ की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

Updated On 29 Sep 2023 7:13 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story