लखनऊ, 29 सितम्बर (हि.स.)। लखनऊ विश्वविद्यालय में शुक्रवार को दोपहर दो छात्र गुटों के बीच खूनी संघर्ष हुआ। हालात को काबू में करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को पुलिस का सहयोग लेना पड़ा। परिसर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, बीए तृतीय वर्ष का छात्र अक्षय प्रधान कैंटीन में बैठा हुआ था। उसी दौरान एमए अर्थशास्त्र का छात्र प्रियांशु मिश्रा भी आ गया। पहले तो दोनों बातचीत कर रहे थे, तभी देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान दोनों की छात्रों की तरफ से आये अन्य छात्रों में मारपीट होने लगी। खबर मिलते ही प्रोक्टोरियल बोर्ड के सदस्य और कर्मचारियों ने मामले को संभालने का प्रयास किया। बिगड़ते हालात को देखते हुए पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस के सहयोग से मामले को शांत करा लिया गया। खूनी संघर्ष में प्रियांशु मिश्रा और अक्षय प्रधान दोनों को चोटें आई हैं। इन्हें अस्पताल भेजकर प्राथमिक उपचार कराया गया। विवि की अनुशासन सीमति ने मामले को पूरा समझकर कार्रवाई करने की बात कही है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/दिलीप

Updated On 29 Sep 2023 6:51 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story