जैसलमेर, 29 सितंबर (हि.स.)। जैसलमेर जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत फर्जी क्लेम आहरण करने के संबंध में व्यवस्थापकों को निलंबित किया गया है।

जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत फर्जी क्लेम आहरण करने के संबंध में राज्य सरकार से प्राप्त शिकायत को लेकर कमेटी गठित कर जांच करवाई गई। कमेटी के जांच में उपखण्ड भणियाणा क्षेत्र की फलसूण्ड तहसील की ग्राम सेवा सहकारी समिति स्वामी जी की ढाणी, मानासर, फलसूण्ड, भुर्जगढ एवं पदमपुरा के व्यवस्थापक की बीमा क्लेम में अनियमितता पाए जाने पर जिला कलक्टर एवं प्रशासक दी जैसलमेर सेन्ट्रल को-ऑपेरेटिव, जैसलमेर के निर्देश पर अधिशाषी अधिकारी, दी जैसलमेर सेन्ट्रल को-ऑपेरेटिव बैंक लि., जैसलमेर द्वारा ग्राम सेवा सहकारी समिति स्वामी जी की ढाणी, मानासर, फलसूण्ड, भुर्जगढ एवं पदमपुरा के व्यवस्थापकों को तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रशेखर/संदीप

Updated On 29 Sep 2023 4:02 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story