नई दिल्ली, 28 सितंबर (हि.स.)। मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार आज शुरुआती बिकवाली के दबाव से उबर कर कारोबार करता नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। लेकिन बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने लाल निशान में गोता लगा दिया। हालांकि 10 बजे के थोड़ी देर पहले ही खरीदारों के एक्टिव हो जाने के कारण कुछ ही देर में शेयर बाजार ने वापस हरे निशान में जगह बना ली। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के दौरान स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो, ओएनजीसी और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के शेयर 1.87 प्रतिशत से लेकर 0.83 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, डिवीज लेबोरेट्रीज, आईटीसी और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर 3.24 प्रतिशत से लेकर 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,878 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,215 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 663 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 10 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 20 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 18 शेयर हरे निशान में और 31 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 287.32 अंक की तेजी के साथ 66,406.01 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार पर बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने लाल निशान में गोता लगा दिया। चौतरफा बिकवाली के कारण ये सूचकांक सुबह 10 बजे के थोड़ी देर पहले ओपनिंग लेवल से करीब 425 अंक टूट कर 65,981.81 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद खरीदारों ने एक्टिव होकर लिवाली शुरू कर दी, जिससे इस सूचकांक की चाल में सुधार होता नजर आया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 56.45 अंक की मजबूती के साथ 66,175.14 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने 45.35 अंक की मजबूती के साथ 19,761.80 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बनने के कारण ये सूचकांक लुढ़क कर 19,673.25 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने से कुछ ही देर में इसने रिकवरी करके हरे निशान में अपना स्थान बना लिया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 17.90 अंक की तेजी के साथ 19,734.35 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 506.64 अंक यानी 0.77 प्रतिशत की तेजी के साथ 66,625.33 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 94.45 अंक यानी 0.48 प्रतिशत की मजबूती के साथ 19,810.90 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 173.22 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 66,118.69 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 51.75 अंक यानी 0.26 प्रतिशत उछल कर 19,716.45 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता/संजीव

Updated On 28 Sep 2023 10:54 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story