निर्वाचन आयोग के प्रावधान के अनुसार मासिक निरीक्षण संपन्न

किशनगंज,02जून (हि.स.)। प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी स्पर्श गुप्ता ने डीआरडीए के निकट स्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयर हाऊस का मासिक बाहरी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इवीएम वेयर हाऊस का सील, बाहरी परिसर की सफाई, सुरक्षा, सीसीटीवी संचालन आदि की सूक्ष्मता से जांच की।

उन्होंने कहा कि वेयर हाऊस संचालन में भारत निर्वाचन आयोग के एसओपी का अक्षरशः अनुपालन होना चाहिए। सुरक्षा नियमों के साथ कोई त्रुटि या ढिलाई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने वेयरहाउस के बाहर सुरक्षात्मक गतिविधियों का अनुपालन कड़ाई से कराने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रतिनियुक्त सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक निर्देश देते हुए लगातार सीसीटीवी को मोनिटर करने की हिदायत दी। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश चंद्र, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) व अन्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा

Updated On 2 Jun 2023 7:42 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story