वाराणसी। 18 फरवरी को महाशिवरात्रि का उत्सव मनाया जाएगा, इसे लेकर काशी वासियों में काफी उत्साह है। इस दिन बाबा विश्वनाथ धाम में भक्तों के दर्शन का नया रिकॉर्ड बनेगा।…

वाराणसी। 18 फरवरी को महाशिवरात्रि का उत्सव मनाया जाएगा, इसे लेकर काशी वासियों में काफी उत्साह है। इस दिन बाबा विश्वनाथ धाम में भक्तों के दर्शन का नया रिकॉर्ड बनेगा। मंदिर प्रशासन के अनुसार पिछले साल जहां पांच लाख से अधिक शिवभक्तों ने महाशिवरात्रि पर बाबा दरबार में हाजिरी लगाई थी। वहीं इस बार यह आंकड़ा डेढ़ गुना अधिक होगा। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर भीड़ प्रबंधन का खाका तैयार किया गया है।

बाबा विश्वनाथ के होंगे झांकी दर्शन

गोदौलिया से मैदागिन तक जगह-जगह स्टील की बैरिकेडिंग की गई है और बांस-बल्लियों को भी गलियों के मुहाने पर लगाया गया। श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं को चारों प्रवेश द्वार से प्रवेश और निकास दिया जाएगा। श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ का झांकी दर्शन करेंगे और बाहर से ही लगाए गए पात्रों के जरिये जल व प्रसाद चढ़ा सकेंगे।

ढुंढिराज और ज्ञानवापी गेट से आने वाले श्रद्धालुओं के निकास का अलग-अलग इंतजाम किया गया है। ढुंढिराज गेट वाले श्रद्धालुओं को ज्ञानवापी मार्ग से और ज्ञानवापी गेट वाले श्रद्धालुओं को कचौड़ी गली की तरफ से बाहर निकाला जाएगा। वहीं सरस्वती फाटक से प्रवेश वाले उसी रास्ते से वापस लौटेंगे और गंगा द्वार से आने वाले श्रद्धालु भी उसी रास्ते से बाहर जाएंगे। मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा व सुगम दर्शन के लिए मंदिर चौक में ही जिगजैग कतार लगाई जाएगी।

LED स्क्रीन पर होंगे LIVE दर्शन

मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं को बाबा विश्वनाथ के लाइव दर्शन का भी इंतजाम किया गया है। इसके लिए मंदिर चौक और प्रवेश द्वार पर एलईडी स्क्रीन पर गर्भगृह से बाबा विश्वनाथ के लाइव दर्शन होंगे। मंदिर के सेवादारों को जगह-जगह तैनात किया जाएगा।

Updated On 17 Feb 2023 1:47 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story